कब्जों से मुक्त कराई 15 करोड़ की जमीन
नोएडा। बरौला सेक्टर-48 में ए और बी ब्लॉक में करीब 1400 वर्ग मीटर जमीन से कब्जे हटाए गए। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के तोड़फोड़ दस्ते को विरोध का सामना भी करना पड़ा। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन का बाजार मूल्य करीब 15 करोड़ रुपये आंका गया है। दरअसल, बरौला में पत्थर मार्केट व सेक्टर-49 थाने के पास ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। सेक्टर के लोगों ने करीब पांच साल पहले इस इसकी शिकायत प्राधिकरण से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एनजीटी में याचिका लगाई गई। करीब डेढ़ वर्ष पहले एनजीटी ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। हालांकि, एनजीटी के आदेश के बाद बरौला की पत्थर मार्केट को सलारपुर में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन कई लोगों ने यहां अतिक्रमण को जारी रखा। शनिवार को एक बार फिर प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध कब्जों को हटाया। सुबह 9 बजे से शाम करीब 4 बजे तक कार्रवाई जारी रही। प्राधिकरण के अनुसार विभिन्न खसरा नंबरों से लगभग 1400 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जे हटाए गए। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम के साथ भूलेख, वर्क सर्किल व उद्यान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने प्राधिकरण की टीम का विरोध शुरू कर दिया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई जारी रही।