जोधपुर: एयरफोर्स की महिला पायलट से छेड़छाड़

जोधपुर. यहां एयरफोर्स की फ्लाइट लेफ्टिनेंट के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की। पीछा कर रहे युवकों से बचने के लिए महिला पायलट फोर्स की ऑफिसर मैस में घुसकर खुद को बचाया। इसके बाद एयरफोर्स के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। एयरफोर्स अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई तब तक सभी युवक वहां से भाग निकले। फ्लाइट लेफ्टिनेंट जोधपुर में हेलिकॉप्टर पायलट है। पुलिस ने रविवार शाम एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।