धर्मगुरुओं के साथ थाना प्रभारी ने की मीटिंग

फलावदा-नगर की कस्बा चौकी पर थाना प्रभारी राकेश कुमार पुण्डीर ने धर्मगुरुओं  के लोगो साथ मीटिंग की। मीटिंग में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सुझाव दिए। थाना प्रभारी ने धर्मगुरुओं से कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचने के लिए  सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो स्वास्थ विभाग की टीम को सूचना दे। बाहर से आने वाले व्यक्ति की तुरंत मेडिकल टेस्ट कराया जाए। मेडिकल टेस्ट होने के बाद जब उसको अंदर लिया जाए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पूरा समर्थन करें। सब अपने अपने घरों में सुरक्षित रहे। अपने घरों से बाहर ना निकले। कोई व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कोई व्यक्ति गरीब है उसके पास खाने का सामान नहीं है तो संपर्क करे। उसकी खाने पीने की सहायता मदद की जाएगी